लखीसराय, जून 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार की देर रात कवैया थाना प्रभारी अमित कुमार एवं उत्खनन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाते हुए दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में सरकारी आदेश के तहत नदियों में बालू खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। बावजूद इसके बालू माफियाओं द्वारा चोरी-छिपे बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। इसी क्रम में कवैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इस अभियान के तहत सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने भी एक और बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा है। इस प्रकार कुल तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है, जिन्हें थाना परिसर में लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई क...