बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के बीडी तटबंध से सटे बेतावा गांव में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस बालू को अयोध्या पंप नहर के कन्हईपुर स्थित सरकारी जमीन में डंप किया जा रहा है। इस बात की ग्रामीणों ने शिकायत मुख्यमंत्री से की है। आदेश चौबे की अगुवाई में आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया चार दिनों से बंधे के पास बालू माफिया जेसीबी और डंपरों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। गांव में कोई बालू खनन का पट्टा नहीं हुआ है। पत्र में बताया बालू का अवैध खनन कर तीन किलोमीटर दूर सिंचाई विभाग के नहर हेड के पास डंप हो रहा है। पत्र में बताया बालू लदे वाहनों के आवागमन से गांव और बंधे की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ओवरलोड बालू वाहनों के आवागमन से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही...