गंगापार, जनवरी 14 -- क्षेत्र के कंजासा और कैनुआ घाट पर विगत कई दिनों से चल रहे अवैध बालू खनन की सूचना पर बुधवार को एसीपी कौंधियारा और घूरपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच घाट की ओर जाने वाले रास्ते को खोदवाकर एकत्र बालू को नदी में बहा दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा और कैनुआ गांव के यमुना घाट पर विगत कई दिनों से नाव के माध्यम से बालू माफिया द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। बुधवार के दिन उक्त अवैध बालू खनन की सूचना एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान और थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह को हुई तो पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और घाट जाने वाले रास्ते को खोदवा दिया और घाट पर निकाल कर रखी गई अवैध बालू को भी नदी में फेंकवा दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसीपी कौंधियार अब्...