देवघर, मई 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। शनिवार देर रात मोहनपुर पुलिस ने तीर नगर इलाके में छापेमारी कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महज दिखावे की कार्रवाई है, क्योंकि रोजाना करीब 50 गाड़ियां बालू लेकर इस क्षेत्र से गुजरती हैं । जानकारी के अनुसार, तीर नगर क्षेत्र में अवैध खनन माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं और खुलेआम बालू की ढुलाई कर रहे हैं। ये वाहन घोरमारा, बांक, चित्रपोका, गोरे, सिमरजोर, बुढ़वाकुरा, शिवनगर, डूमरथर, घोंघा, तिलैया, मझियाना, झालर और बारीयोडीह जैसे दर्जनों गांवों से होकर गुजरते हैं। इन रास्तों पर बालू लदे ट्रैक्टर दिन-रात दौड़ते हैं, जिससे न केवल सरकारी राजस्व का नुकसान ह...