बांका, जुलाई 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बीरमा बालू घाट पर प्रतिदिन रात में अवैध बालू खनन किए जाने की वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। रविवार को एक किशोर की डूबने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि बीरमा घाट से अवैध बालू उठाव रोकने के लिए यहां पुलिस कैंप दिया गया। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिला। शाम होते ही यहां बालू माफियाओं का जमावड़ा लग जाता है तथा दर्जनों ट्रैक्टर, जुगाड़ गाड़ी समेत अन्य वाहनों की कतार लग जाती है तथा अवैध तरीके से बालू का खनन होने लगता है। यदि किसी ग्रामीण दिया द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो माफियाओं द्वारा उसे धमकी देकर चुप करा दिया जाता है। इस घाट पर बालू माफियाओं का आतंक इस कदर है कि इस क्षेत्र के लोग अपना मुंह तक खोलने से कतराते हैं। यहां भ...