गढ़वा, सितम्बर 10 -- भवनाथपुर। अंचल क्षेत्र में माफियाओं द्वारा बालू के अवैध कारोबार किए जाने की सूचना पर प्रशासन रेस होते हुए मंगलवार को सीओ शंभु राम स्थानीय थाना पुलिस के साथ भवनाथपुर केतार मुख्य पथ स्थित सागर मोड़ के समीप बालू लदे ट्रैक्टर और टीपर की जांच की। जांच के दौरान दोनों ही गाड़ियों पर चालान का बालू पाया गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से उन्होंने ट्रैक्टर चालक को नंबर प्लेट लगाकर परिवहन करने निर्देश देकर छोड़ दिया। मौके पर सीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार की सूचना पर उक्त कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रशासन बराबर कार्रवाई करेगी। प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...