रांची, अक्टूबर 12 -- राहे/सिल्ली, प्रतिनिधि। एनजीटी द्वारा 15 अक्तूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाए जाने के बावजूद राहे अंचल अंतर्गत सिल्ली थाना क्षेत्र के राढू नदी के पोगड़ा घाट से अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। रविवार सुबह राहे सीओ क्रिस्टिना रिचा इंदवार ने छापेमारी अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान सीओ ने तीन टीपर हाइवा और तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा। हालांकि अधिकारी को आते देख सभी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए सभी छह वाहनों को राहे सीओ ने सिल्ली थाना को सौंप दिया है। सिल्ली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहनों के मालिकों की पहचान कर ली गई है। इनमें रांची निवासी अभिषेक तिवारी, जोन्हा निवासी प्रेम साहू और करण फटिक शामिल हैं। तीनों ट्रैक्टर भी...