चाईबासा, नवम्बर 7 -- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा खुब तेजी से ले रहा है। जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में अवैध रूप से बालू खनन और ढुलाई का विरोध करने पर एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुंडाई गांव निवासी दीपक प्रधान के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लाश सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने गाड़ी मलिक को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज रही है। इस संबंध में जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है और मलिक भी गिफ्तार हो गया है। मामले ...