देवघर, जून 29 -- देवघर। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों के बावजूद शहरी और ग्रामीण इलाकों में बालू की अवैध तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों और खनन माफिया की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने शनिवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में कुंडा और नगर थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई बालू माफियाओं की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के करणकोल इलाके से एक ट्रैक्टर और नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा, बाजला चौक तथा देवसंघ इलाके से तीन अन्य ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बालू ढो रहे थे। जब्त सभी ट्रैक्टरों को कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित थाना क्षेत्रो...