लखीसराय, जून 15 -- चानन, निज संवाददाता। अवैध बालू पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में इन दिनों दिख रहे है। शुक्रवार की शाम से देर रात तक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी की अगुवाई में तेतरहट थानाध्यक्ष मृत्यूंजय पंडित, एसआई रश्मि रथी, रमेश पासवान, कुंदन कुमार, सूर्यनारायण यादव के साथ ही क्यूआरटी टीम द्वारा महिसोना, मलिया, बसुआचक, कुंदर, धमराही, झिनौरा घाट पर छापेमारी कर कुल 09 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। कुंदर में जब्त ट्रैक्टर को चानन थाना में सुपूर्द किया गया, जबकि 08 ट्रैक्टर तेतरहट थाना लाया गया। तेतरहट में 08 ट्रैक्टर एवं चानन में 01 ट्रैक्टर पर मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन के सख्त एक्शन से अवैध बालू कारोबारियों में हड़ंकप मच गया है। रात के अंधेरे में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए...