घाटशिला, मई 10 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू के कारोबार को बंद करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि हर दिन सैकड़ों हाइवा, ट्रैक्टर से रात में बालू माफियाओं के द्वारा मुसाबनी के देवली, गोहला, पंपुघाट, देडांग, गुड़ाबांधा के रेडुआ, कोईमा नदी घाटों से अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबूआ आवास योजना के लिए लाभुको से भारी रकम बालू का वसूला जा रहा है। गरीब लाभुको के योजना को पुरी करने के लिए कोई विकल्प देने की बात कही गई है। प्रमुख ने कहा कि अगर प्रशासन बालू के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगती है तो ग्रामीणों संग बालू लदे गाड़ियों के8 जांच किया जाएगा।मौके पर पूर्व पार्षद...