चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की संयुक्त अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अब तक किए गए कार्य की प्रगति का जांच किया गया। बालू के नीलामी के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि अवैध बालू के उठाव और परिवहन पर सख्त रूप से रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य रूप से सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । प्राकृतिक आपदा की लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करें : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्...