देवघर, मई 23 -- सारवां,प्रतिनिधि। जिला खनन पदाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अवैध बालू कारोबार में लिप्त ब्लू रंग के बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत थाना में कांड 64/2025 दर्ज किया गया है। बताया गया कि 15 मई की सुबह थाना के एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ मानजोरी घाट पहुंचे। वहां चोरी छिपे अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर में लादकर ले जा रहा था। जिसका पीछा पुलिस द्वारा की गई। पुलिस को देखकर टैक्टर चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...