सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध संचालित अभियान और की गई कार्रवाइयों की गहन समीक्षा की गई। डीसी ने जिले में अवैध बालू एवं पत्थर खनन की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सतत निगरानी बनाए रखने तथा अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई 2025 में अवैध बालू खनन के चार एवं अवैध पत्थर खनन के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 378.664 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है। डीसी ने एनजीटी के आदेशानुसार नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाने तथा सतत निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने अवैध खनन स्थल, गैरमजरूआ भूमि एवं पुराने खनन पट्टा क्षेत...