दुमका, अगस्त 6 -- रानेश्वर।रानेश्वर के मयूराक्षी नदी के दिगुली बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन ,परिवहन एवं तस्करी करने पर अज्ञात वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई खनन विभाग दुमका कार्यालय के खनन इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर रानेश्वर थाना की पुलिस ने की है। आरोप है कि गत दिनो खनन विभाग की एक टीम के द्वारा मयूराक्षी नदी के बालू घाट का मुआयना किया गया था। जिसमें दिगुली बालू घाट से बालू उत्खनन कर वाहनों से परिवहन करते हुए पाया गया था। अवैध बालू तस्कर के विरुद्ध अंकुश लगाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई को लेकर बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि अज्ञात बालू माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...