बांका, फरवरी 17 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी और चान्दन पुलिस की संयुक्त टीम ने दर्दमारा चेकपोस्ट के समीप छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, जो अवैध रूप से बालू लादकर ले जाए जा रहे थे। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को चान्दन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुलिस और खनन विभाग विभिन्न थानों में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित बालू घाटों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्र...