गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीते कुछ दिनों से अवैध बालू उत्खनन की मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने कोयल व दानरो नदी के उत्खनन संवेदन इलाकों का औचक निरीक्षण किया। कई इलाकों में छापेमारी भी की गई। छापेमारी टीम में एसडीएम के अलावा सदर अंचल अधिकारी सफी आलम तथा खनन निरीक्षक चंदन कुमार रविदास भी शामिल थे। अधिकारियों ने कोयल नदी किनारे स्थित प्रमुख घाटों एवं बालू उत्खनन संभावित क्षेत्रों का दौरा किया पर अधिकारियों के आने की संभवत: भनक लगने के कारण छापेमारी में बहुत अधिक सफलता नहीं मिली। उस दौरान तटीय इलाकों में कई खाली ट्रैक्टर-ट्राली खड़े मिले जो संभवत: बालू ले जाने की तैयारी में थे, इन ट्रैक्टरों के नंबरों के आधार पर ट्रैक्टर मालिकों की पहचान की जा रही है। कुछ...