लोहरदगा, जनवरी 6 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। अवैध बालू उठाव की वजह से लोहरदगा के दो बड़े सड़क पुल हाल में क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें एक कैरों प्रखंड का हनहट कोयल नदी पुल है, और दूसरा लोहरदगा के कुजरा और होंदगा के बीच शंख नदी पर बना पुल है। दोनों ही पुल के क्षतिग्रस्त होने की एक वजह उनके आसपास से बालों का अवैध उठाव किया जाना माना जा रहा है। यहां तक कि इन पुलों के पीलर धंस जाने के बाद भी वहां से बालू का उठाव बंद नहीं हुआ है। प्रशासन बालू माफिया के आगे बेबस है यह मानना गलत होगा, क्योंकि सरकारी विभागों और अधिकारी-कर्मचारियों की बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के साथ नजदीकियां-लेनदेन की बातें आम चर्चा का विषय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...