बदायूं, दिसम्बर 27 -- इस्लामनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम प्रेमपाल सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कस्बा में लगने वाले अवैध बाजार को बंद कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध बाजार में बिक रहे दूषित पदार्थों से लोगों के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ेगा। साथ ही इससे व्यापारियों को भी भारी नुक्सान होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिना जीएसटी के गलत तरीके से बेचें जा रहे माल से सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने एसडीएम से अवैध रुप से संचालित बाजार को बंद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...