अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला की जल्द ही अपने वतन वापसी हो सकती है। शासन ने महिला पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने व वापिस बांग्लादेश भेजे जाने पर विचार करते हुए अलीगढ़ पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वर्ष 2021 में रोरावर थाना पुलिस ने गांव चमरौला से बांग्लादेश के जिला कोक्स बाजार के समोथीपाड़ा निवासी अमरूल निशा पत्नी अक्कास को गिरफ्तार किया था। वह परिवार के साथ करीब तीन साल से यहां रह रही थी। महिला का पति नहीं मिला था। महिला के तीन बच्चे भी थे। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया था, हालांकि कुछ समय के बाद उसकी जमानत हो गई। अब शासन के विशेष सचिव महेन्द्र कुमार एसएसपी अलीगढ़ से बांगलादेशी महिला की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ यह भी पूछा गया है कि क्या विधिक प्रावधानों के अन्त‌...