प्रयागराज, जुलाई 8 -- सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड के बगल अवैध रूप से स्टैंड बनाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार तड़के सिविल लाइंस पुलिस और आरटीओ की टीम ने कार्रवाई की। नौ वाहन सीज कर दिए गए। पुलिस ने बताया कि अवैध स्टैंड पर एक दबंग युवक वाराणसी-लखनऊ और अलग-अलग स्थान के लिए चार पहिया गाड़ियों का किराया निर्धारित करता है। वह कई साथियों के साथ मिलकर बस अड्डे के पास दूसरे वाहन चालकों से वसूली करता है। कई गाड़ियां भी चलवाता है। टैक्सी चालकों और उनके मालिकों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। कुछ माह पहले उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि शिकायत पर मंगलवार को कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...