गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवाओं के समानांतर रेलवे बस स्टेशन व कचहरी बस स्टेशन से निजी ऑपरेटरों द्वारा चल रही अवैध बस सेवाओं के खिलाफ यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने 4 से 9 अगस्त तक आंदोलन का ऐलान किया है। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री राजेश कुमार पांडेय ने क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रेषित पत्र में कहा है कि अवैध बस संचालन के कारण निगम को राजस्व हानि हो रही है और यात्रियों की कमी से वातानुकूलित बस सेवाएं तक स्थगित करनी पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों से हर बस में पांच अतिरिक्त यात्रियों को लाने की अपील की है। इस दिशा में सहयोग के लिए कर्मचारी एक रैली निकालेंगे और कोर्ट व शासनादेशों के आधार पर अवै...