कानपुर, दिसम्बर 5 -- कैंटोमेंट बोर्ड गोरा कब्रिस्तान, महिपतनगर, फेथफुलगंज बस्तियों को दे चुका है खाली कराने का नोटिस विधायक निधि से इन बस्तियों में करा दिए गए हैं विकास कार्य, जिलाधिकारी से की जांच कराने की मांग कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कैंटोमेंट बोर्ड के नामित सदस्य लखन ओमर ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को पत्र भेजा है। इसमें मांग की है कि छावनी परिषद में बिना बोर्ड की अनुमति लिए बगैर विधायक निधि से फेथफुलगंज, महिपतनगर और गोरा कब्रिस्तान की अवैध बस्तियों में विकास कार्य करा दिए गए हैं। इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करें जो बिना एनओसी के विकास कार्य करा रहे हैं। लखन ओमर ने पत्र में यह भी बताया है कि कार्यदायी संस्था जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बोर्ड से काम कराने के पहले अनुमति लेता है पर इस बार ऐसा नहीं किया गया है। कार्य कराने वाले न...