गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। उजागर फाउंडेशन ने यातायात माह के दौरान अवैध रूप से संचालित डग्गामार बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और इस संबंध में आरटीओ (प्रवर्तन) को पत्र दिया है। फाउंडेशन ने चेतावनी दी है कि संतुष्टिजनक कार्रवाई न होने पर उच्च न्यायालय को साक्ष्यों सहित अवगत कराया जाएगा। उजागर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन और महासचिव सचिन सोनी ने संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सियाराम वर्मा से मुलाकात कर यह पत्र सौंपा। शिवानी जैन ने बताया कि फाउंडेशन ने अवैध बसों के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर शासन स्तर से आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी स्तर पर हालात नहीं सुधरे हैं। राज्य परिवहन की बसों जैसे रंग में इन पर ''उत्तर प्रदेश'' लिखा हुआ है। महासचिव सचिन सोनी ने मा...