पटना, जुलाई 23 -- पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 10 के पास जीआरपी और आरपीएफ ने मंगलवार शाम अवैध बंदूक और सात गोलियों के साथ भोजपुर निवासी राजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया। वह फर्जी लाइसेंस और हथियार के साथ एक कंपनी के कैश वैन में काम करता है। उसने बंदूक के पुर्जे अलग-अलग कर बैग में छिपा रखे थे। उसने किसी दलाल से तीन हजार रुपये में फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाया था। रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म 10 के गेट पांच के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो शक के आधार पर भोजपुर के बिहिया थाने के कल्यानपुर गांव निवासी राजकिशोर यादव को पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके बैग की तल...