बरेली, जून 26 -- फोटो06- भमोरा क्षेत्र में बंदूक के साथ वायरल हुआ युवक का फोटो भमोरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक युवक का कंधे पर बंदूक और कारतूसों की पेटी डालकर फोटो वायरल हो गया। एक्स अकाउंट पर शिकायत के बाद पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है। एसएसआई नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि बभियाना गांव का युवक मजदूरी करता है। 22 जून को उसके भाई जीशान की शादी बहेड़ी के मोहल्ला साहगढ़ से हुई थी। बारात के दौरान समसेर ने दबंग रोल दिखाने के लिए कंधे पर बंदूक रखकर कारतूसों की पेटी डालकर चश्मा पहना और फिर फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तीन दिन से वायरल होने वाले इस फोटो पर शहर के कुछ लोगों ने आईजी, डीआईजी आदि अधिकारियों को ट्वीट कर युवक पर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने युवक के घर दबिश दी तो वह परिवार सहित...