मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। भावनपुर के जयभीमनगर संजय नगर कॉलोनी में फैन-बॉक्स और स्विच बोर्ड बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में लगी आग को लेकर फायर टीम ने जांच पूरी कर ली है। फैक्ट्री में मौजूद भट्ठी में गैस रिसाव के कारण आग लगी और तेज धमाके से भट्ठी का गेट उड़ गया था। इसी के चलते दीवार भी टूट गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने हादसे को लेकर इन्हीं कारण का खुलासा किया है। दूसरी ओर, फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और यहां आग से बचाव का कोई साधन भी नहीं था। इसके अलावा भावनपुर थाने में इस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर स्थित संजय विहार कॉलोनी में सोमवार दोपहर स्विच-बोर्ड के लोहे के बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में एलपीजी से चलने वाली भट्ठी के द्वारा का...