नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के बख्तावरपुर वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पलूशन कंट्रोल के लिए जरूरी है कि क्षेत्र में चल रही अवैध फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों को तुरंत सील कर दिया जाए। उन्होंने पर्यावरण के तय मानकों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बख्तावरपुर वार्ड क्षेत्र में एमसीडी, डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ स्वच्छता, सड़कों की मरम्मत, सीवरेज, जल-निकासी और अवैध औद्योगिक गतिविधियों की शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने एमसीडी प्रशासन को...