फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। तहसील अमृतपुर के सवितापुर परमनगर में अवैध फसल को काटने से रोकने गयी राजस्व टीम को प्रधान और उनके समर्थकों ने घेर लिया। जमकर हंगामा किया। दबंगई पर राजस्व टीम दहशत में आ गयी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेखपाल क्षेत्र सलेमपुर के सवितापुर परमनगर में काफी जमीन नदी के नाम दर्ज है जो सरकारी भूमि है। 9 अप्रैल को राजस्व और पुलिस टीम पर बोयी गयी फसल को काटने से रोकने को गयी थी। इसी दौरान प्रधान राजू ने ग्रामीणों के साथ हंगामा कर दिया। मामला इतना अधिक बिगड़ गया कि राजस्व टीम का घेराव कर लिया गया।पुलिस यहां पर तमाशबीन बनी रही। बोयी गयी अवैध फसल को पुलिस के सामने ही काटने का प्रयास किया गया। लेखपाल विमल कुमार ने इसकी सूचना एसडीएम अमृतपुर को दी।...