रामपुर, जनवरी 21 -- अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर राजस्व टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए।अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप बच गया है। बुधवार को एसडीएम अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी,सीओ आर एस परिहार द्वारा क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी पहुंचे।जहां लगभग पच्चीस बीघा जमीन पर बिना मानकों के अवैध रूप से प्लॉटिंग हो रही थी।जिसे देख राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ प्लॉटिंग कर रहे लोगों से अभिलेखों और नक्शे दिखाने को कहा तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके।जिसके बाद कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन से प्लॉटिंग में हो रखे अवैध निर्माण और बुनियादो को ध्वस्त करा दिया गया।प्रशासन की कार्यवाही के बाद प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।वही ध्वस्तीकरण की का...