अमरोहा, अक्टूबर 31 -- तहसील प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा है। मामले में विनियमित क्षेत्र विभाग द्वारा नोटिस जारी कर हुए अगली कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमीन से जुड़े राजस्व अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। शहर के मोहल्ला तकिया हुसैन शाह में कुछ भूमाफिया द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी। ईंटों से हदबंदी कर 50, 100 व 200 गज के प्लॉट काटे गए थे। प्लॉटिंग सजाने के बाद प्लॉट बेचे जा रहे थे। शिकायत पर डीएम निधि गुप्ता वत्स ने एसडीएम सदर शैलेश दुबे को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लिहाजा, एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को नायाब तहसीलदार रूपक सिंह राजस्व व विनियमित क्षेत्र विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। नगर पालिका अमरोहा से जेसीबी मंगाकर अवैध प्लॉटिंग ध्व...