प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज में अब अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर होगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को इलाहाबाद पश्चिमी के दो क्षेत्र में 30 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराएगा। पीडीए ने बुधवार को शहर पश्चिमी के दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग पर हो रहे निर्माणों को ढहा दिया। पीडीए के उपाध्यक्ष ने प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया है। पीडीए के प्रवर्तन दल ने जोन-2 के उपजोन-2सी अंर्तगत बरखंडी जाने वाले मुख्य मार्ग के सैदपुर में 30 बीघा और ग्राम करेहदा में 10 बीघा अवैध प्लॉटों पर निर्माणों तो तोड़ा। सैदपुर में सैदूर्रब, रामजी गुप्ता व अन्य तथा करेहदा में मोहम्मद जिशान, शफात, नफीस व अन्य को अवैध प्लॉटिंग करने वालों के तौर पर चिह्नित किया गया। अब...