लखनऊ, मार्च 11 -- -एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई -अलीगंज, चौक व ठाकुरगंज में निर्माण सील लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एलडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गोसाईंगंज के ग्राम सोनई कजेहरा में 25 बीघा और पीजीआई के कल्ली पश्चिम में 02 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। अलीगंज, चौक व ठाकुरगंज में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे 03 अवैध निर्माण को सील किया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि सत्यम कुमार व अन्य गोसाईंगंज के ग्राम-सोनई कजेहरा में 25 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। प्रकाश, दयाराम व अन्य पीजीआई के कल्ली पश्चिम में रिंग रोड से लई हुई 02 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे। प्राधिक...