बुलंदशहर, जनवरी 24 -- खुर्जा-बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को नगर में 60 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने खुर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 60 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया। भू-माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद रोड और रामलीला ग्राउंड के पीछे के इलाकों को लक्षित किया गया था। सिकंदराबाद रोड पर मनीष बंसल द्वारा करीब 10 बीघा, योगेश लोधी 30 बीघा दानिश कुरैशी द्वारा लगभग 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ढहा दिया गया। रामलीला ग्राउंड के पीछे यहाँ आशु द्वारा 06 बीघा और योगेंद्र, मंजू व मोहित द्वारा लगभग 04 बीघ...