बस्ती, मार्च 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया। बिना नक्शा पास कराए और कालोनी की बीडीए से स्वीकृति लिए जमीन बेचने और कालोनी स्थापित करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीएम रवीश गुप्ता ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। बस्ती विकास प्राधिकरण सचिव/एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने अधिशासी अभियंता बीडीए हरिओम गुप्ता को अवैध कालोनियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के तहत बीडीए कर्मियों ने अवैध कालोनियों की पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान शहर से सटे मूड़घाट के पास विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को चिह्नित किया गया। यह प्लाटिंग आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के पास हो रही थी। अधिकारियों के मुताबिक इसके संचालक राजेन्द्र अग्रवाल और अशफाक बताए गए। प्लाटिंग का एरिया करीब तीन हजार वर्ग मी...