मुजफ्फर नगर, मई 21 -- एमडीए ने मंगलवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की है। अहिल्याबाई चौक के निकट बनी मार्किट की बीस दुकानों को सील किया गया है। वहीं बच्चन सिंह कालोनी के निकट अवैध रूप से काटी गई 20 बीघा भूमि में प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देश पर सचिव कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के जोन-3 में कार्रवाई की। अवैध भू-स्वामी एंव प्लॉटिंगकर्ता मौहम्मद सहराज, मौं कल्लू, मौ. इदरीश द्वारा बचन सिंह कालोनी से नसीरपुर रोड के गांव में 20 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग के निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके बाद टीम ने शहर के अहिल्याबाई चौक के निकट सुरेन्द्र सिंह द्वारा स्वीकृति से विपरीत निर्माण पर कार्रवाई की। इस दौरान बनी मार्किट में 20 दुकानों क...