बस्ती, मार्च 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लाटिंग कर बेचने के मामले में बीडीए ने कड़ा कदम उठाया है। नारंग रोड और मूड़घाट पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया और वहां पर किए गए निर्माण कार्य को जेसीबी से तोड़ दिया। बीडीए के अनुसार मूड़घाट का प्लाट डूब क्षेत्र में आता है। यहां की जमीन पर भवन का नक्शा नहीं बन सकता है। अवैध प्लाटिंग की शिकायत बीडीए उपाध्यक्ष रवीश गुप्ता और सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान से हुई थी। अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके तहत बीडीए क्षेत्र में 17 अवैध प्लाटिंग का चयन किया। अधिशासी अभियंता हरिओम गुप्ता ने बताया कि मूड़घाट क्षेत्र में पहले भी अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध अभियान चलाया जा चुका है। नोटिस के बाद भी समुचित कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को आदर्श प्र...