फतेहपुर, अप्रैल 18 -- बिंदकी। लिक्विड यूरिया का अवैध प्लांट लगाने वाले वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने छापेमारी में प्लांट की मशीन, उपकरण व यूरिया सप्लाई के प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा है। कोतवाली बिंदकी पुलिस ने मुखबिर की सटीक जानकारी पर घेरवा गांव में छापेमारी कर दी। लिक्विड यूरिया के अवैध प्लांट में संलिप्त सुनील कुमार निवासी गोविंदपुर कल्यापपुर, सुमित सिंह निवासी काकराबाद थाना कल्यानपुर व सुधीर सोनी उर्फ कमल सोनी निवासी बड़ौरी थाना कल्यापुर को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तरल पदार्थ यूरिया से भरी एक हजार लीटर प्लास्टिक की दो टंकी, एक हजार लीटर की सात खाली प्लास्टिक की टंकी, यूरिया तैयार करने में प्रयुक्त तमाम केमिकल से भरी एक ...