उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। बगैर मान्यता के कोर्स और प्रवेश कराने वाले उच्च शिक्षण संस्थान अब सख्त कार्रवाई के दायरे में आएंगे। शासन ने ऐसे संस्थानों पर नियंत्रण कसने के लिए कड़ा रूख अपना लिया हैं। इन संस्थानों की अवैध गतिविधियों की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी हैं। जांच में अवैध संचालन होने पर संस्थान पर कड़ी कार्रवाई तो तय होगी ही। उन्हें छात्रों से लिए गए पूरे शुल्क को मय ब्याज के साथ अदा भी करना होगा। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एमपी अग्रवाल के पत्र के बाद मंडलायुक्त ने जिले स्तर पर डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में एसपी जय प्रकाश सिंह और डीआईओएस सुनीत दत्त की जिला स्तरीय टीम बनाकर महाविद्यालय, नर्सिंग, फार्मेसी कॉलेज के अलावा सभी उच्च शिक्षा संस्थान की जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जाचं की कवायद आगे पूरी करने के लिए तहसीलवार टीम...