नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव थाईलैंड-मलेशिया सीमा के पास डूब गई। इस पर सवार सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं। मलेशिया की समुद्री सुरक्षा टीम ने बताया कि तीन दिन पहले हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से अभी तक 10 प्रवासियों को जिंदा बचा लिया गया है, जबकि एक महिला प्रवासी का का शव मिला है। उत्तरी मलेशिया के केदाह और पेरलिस राज्यों में समुद्री अथॉरिटी के निदेशक फर्स्ट एडमिरल रोमली मुस्तफा ने इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं। हम समुद्र ने लगातार तलाश कर रहे हैं, उम्मीद है कि हमें और भी पीड़ित मिल सकते हैं। नाव के बारे में जानकारी देते हुए रोमली ने कहा कि यह 300 लोगों को लेकर म्यांमार के बुथिडांग से निकली थी। मलेशिया की राज्य मीडिया बरनामा के मुताबिक, के...