नई दिल्ली, फरवरी 6 -- अमेरिका से जबरन भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों पर भारत में संसद से सड़क तक हंगामा हो रहा है। सबसे ज्यादा हो-हल्ला प्रवासियों को जबरन भेजने के तौर तरीकों पर हो रहा है। इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने ट्रंप से पहले के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में हुए डिपोर्टेशन का भी ब्यौरा दिया। उधर, अमेरिका में ट्रंप के इस कदम की सराहना हो रही है। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने आकंड़ा जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के पहले दो हफ्तों में करीब 5,700 अवैध अप्रवासियों को जबरन देश से निकाला गया है और उनके देशों में डिपोर्ट किया गया है। न्यूजवीक की एक रिपोर्ट में एक अमेरिकी विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया है कि अगर ट्रंप प्रशासन डिपोर्...