नई दिल्ली, फरवरी 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवैध प्रवासियों का कट्टर विरोधी माना जाता है। दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव प्रचार के दौरान ही ट्रंप ने अवैध प्रवास को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। 20 जनवरी को ऐतिहासिक शपथ लेने के बाद ट्रंप ने पहले ही दिन डिपोर्टेशन को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। उन्होंने कई लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया। यही नहीं ट्रंप ने कई देशों के अवैध अप्रवासियों को वापस न लेने पर टैरिफ लगाने की धमकी भी दी। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप इससे भी कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर ट्रंप अमेरिकी इतिहास के एक पुराने कानून (एलियन एनिमी एक्ट 1798) को दोबारा लागू करने की योजना बना रहे हैं।क्या है एलियन एनिमी अधिनियम 1798? 1798 में फ्रांस के साथ तनाव को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने ...