रांची, अप्रैल 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के पारा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र की मान्यता नहीं होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उत्तर प्रदेश के कई संस्थानों की डिग्री की मान्यता नहीं है, बावजूद इसके उन संस्थानों के प्रमाणपत्रों पर राज्य में करीब 800 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने ऐसे पारा शिक्षकों को सेवा से हटाने और कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन किसी भी जिले से इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इस पर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई है। शिक्षा विभाग ने 12 अप्रैल तक की टाइमलाइन दी है और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एचडी तिग्गा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि प्रयाग महिला विद्यापीठ इलाहाब...