अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सुभाष चौक स्थित सन्नी सिंह के आवासीय परिसर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित एवं अवैध लॉटरी टिकट कारोबार का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सुल्तान पोखर वार्ड संख्या-4 निवासी सुमित कुमार पासी, पिता उमेश पासी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस अवैध धंधे का मुख्य सरगना सनी सिंह, पिता स्व. बिल्लू सिंह, वार्ड संख्या-1, मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम ने सनी सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान खुलेआम चल रहे अवैध लॉटरी बिक्री के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। मौके से नागालैंड सहित विभिन्न राज्यों के कुल 2250 प्रतिबंधित लॉटरी टिकट, टिकट संख्या दर्ज करने वाले दो रजिस्टर, और 3300 रुपये भारतीय मुद्रा तथा 50 नेपाली रुपये जब्त किए गए। रजिस्टरों में टिकटो...