अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हैबिटेट सेंटर में बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा अवैध प्रचार सामग्री को लेकर बैठक की। कहा कि 15 दिन के भीतर सभी अवैध प्रचार सामग्री लोग हटा लें। इसके बाद नगर निगम अवैध प्रचार सामग्री हटवाएगा, लेकिन खर्चा वसूल करेगा। बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा कराया जाएगा। एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, एडीए, रेलवे, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज व नगर निगम के अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक हुई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने विज्ञापन एजेंसियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अवैध सामग्री पर सख़्ती से कार्रवाई करें। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर निगम में वर्तमान में यूनीपोल एवं स्मार्ट सिटी लि० द्वारा एलईडी स्क्रीन का ठेका उठा हुआ है। विद्युत और प्रदीप्त विज्ञापन/विद्युत, डिजिटल विज्ञाप...