चतरा, नवम्बर 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस के द्वारा बुधवार को एसपी के निर्देश पर कोलवा और एकतारा गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया। जागरूकता अभियान हंटरगंज के कोलवा और एकतारा गांव में चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अफीम उन्मूलन को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया गया। विस्तृत रूप से चर्चा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से क्षेत्र को अफीम से पूरी तरह मुक्त करने के लिए सहयोग मांगा और क्षेत्र के विनाश को रोकने के लिए एकजुट होना का अपील किया। अवैध पोस्ता की खेती और अफीम तस्करी जैसे समाज को बदनाम और प्रभावित करने वाले कार्य पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने की बात कहा। थाना प्रभारी ने अफीम जैसे मादक पदार्थो...