देहरादून, फरवरी 15 -- हिमालयन एरोस्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य विक्रम सिंह नेगी ने उत्तराखंड में अवैध रूप हो रही पैराग्लाडिंग पर रोक लगान की मांग की है। उन्होंने सरकार से सख्त से कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि डोईवाला के थानो में एक कंपनी को पर्यटन विभाग की ओर से एक पायलट और एक पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी गई, लेकिन यहां अवैध रूप से चार पैराग्लाइडिंग चल रही हैं। बिना लाइसेंस पायलट पैराग्लाइडिंग करवा रहे हैं, जिससे जानमाल का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने शीघ्र ही अवैध से हो रही पैराग्लाडिंग पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...