सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। सात अक्टूबर को विभागीय टीम ने शोहरतगढ़ सीएचसी के सामने संचालित एक पैथोलॉजी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पैथोलॉजी अवैध तरीके से संचालित मिला। इस दौरान नियम के अनुसार तत्काल सील करके एफआईआर कराना था, बावजूद टीम ने नोटिस देकर जिम्मेदारियों से इतिश्री कर ली। बढ़नी में भी नोटिस पाए चार अवैध पैथोलॉजी को तत्काल सील करना था, लेकिन यहां भी अब तक एक्शन नहीं हो सका है। इससे विभाग की यह कार्यप्रणाली सवाल खड़े कर दिया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल), पैथोलॉजी, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड में बड़ा गड़बड़झाला है। जनपद भर में अवैध संचालन का धंधा जोरो पर हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है। तत्कालीन सीएमओ ड...