सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में बिना पंजीकरण और मान्यता के अवैध पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन जोरों पर है। जानकारी के अनुसार कस्बे में करीब दस पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं, जबकि मान्यता प्राप्त केवल एक ही केंद्र है। अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह यादव ने बताया कि इन अवैध केंद्रों को पहले भी दो बार नोटिस दी जा चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे कई केंद्रों को बंद कराया था। लेकिन अधिकतर संचालकों ने पुनः ताले खोलकर काम शुरू कर दिया। डॉ. यादव ने स्पष्ट कहा कि अब ऐसे अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अभियान फिर से चलाया जाएगा और जब तक संचालक पंजीकरण कराकर आवश्यक कागज़ात विभाग में जमा नहीं करेंगे, तब तक किसी भी हालत में उन्हें संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं स्...