जामताड़ा, सितम्बर 4 -- अवैध पेट्रोल व डीजल भंडारण के खिलाफ मामला दर्ज नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने 30 अगस्त को नारायणपुर थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी पंचायत अंतर्गत नयाडीह गांव में छापेमारी कर अवैध पेट्रोल-डीजल भंडारण का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान विभिन्न कंपनी के टैंकर से कटिंग कर अवैध रूप से भरे गए पेट्रोल, डीजल व स्पिरिट से भरे ड्रम और डब्बे जब्त किए गए। वहीं अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 101/2025 दर्ज की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...